हमीरपुर: उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. हमीरपुर के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि कम से कम लोग इन दिनों घर से बाहर निकले. रविवार को प्रस्तावित जनता कर्फ्यू में घरों में रहकर ही अपना सहयोग दें.
उपायुक्त हमीरपुर ने यह भी कहा कि जिला में खाद्य सामग्री की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी. दवाइयों, सब्जियों और किरयाने की दुकानें खुली रहेंगे.
सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अनुपालना का भी आग्रह समस्त जनता से किया है. इस अवधि में सभी लोग घरों में ही रहें और सड़कों पर या मोहल्ले व गांव में न निकलें. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें इत्यादि पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.
डीसी हमीरपुर ने सभी उपमंडलाधिकारियों से 22 मार्च, 2020 को सायं पांच बजे सायरन बजाकर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने में लगे कर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें:एक्ससाइज विभाग ने दबोचा पंजाब का व्यापारी, साढ़े 5 किलो सोना बरामद