हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी हमीरपुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण किया और वहां कोविड-19 संक्रमितों के उपचार के लिए स्थापित की जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं को जांचा. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में लगभग 32 बिस्तर क्षमता का समर्पित कोविड-19 वार्ड स्थापित किया गया है.

DC Devasweta Banik
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 5:08 PM IST

हमीरपुरःकोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के दृष्टिगत पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी शुक्रवार प्रातः से कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया है. कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण किया और वहां कोविड-19 संक्रमितों के उपचार के लिए स्थापित की जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं को जांचा.

32 बिस्तर क्षमता का समर्पित कोविड-19 वार्ड स्थापित

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में लगभग 32 बिस्तर क्षमता का समर्पित कोविड-19 वार्ड स्थापित किया गया है. जहां विशेषज्ञ चिकित्सक संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल करेंगे. गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू वार्ड की स्थापना की गई है. मेडिकल कॉलेज में अपना समर्पित ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है और शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है.

वीडियो..

इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सिलेंडर भी अलगे से आरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने इन सुविधाओं की स्थापना में सहयोग के लिए सभी टीम सदस्यों का भी आभार जताया. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

निरीक्षण ने दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश किए जारी

गौरतलब है कि डीसी हमीरपुर निरीक्षण ने दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं यहां पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने प्रबंधों के बारे में डीसी हमीरपुर को तमाम जानकारी दी और यहां पर पिछले कल से ही कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं को शुरू करने के लिए ट्रायल रन है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details