हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः कर्मचारियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 14 अप्रैल तक चलेगा वैक्सीनेशन महोत्सव - वैक्सीनेशन महोत्सव

एनजीओ भवन हमीरपुर में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिला भर में वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अभियान में एचआरटीसी वर्कशॉप हमीरपुर के कर्मचारियों समेत 176 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

Corona vaccine given to employees in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Apr 13, 2021, 4:21 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसीलिए अब जिला में वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एनजीओ भवन में मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. इस अभियान में एचआरटीसी वर्कशॉप हमीरपुर के कर्मचारियों समेत 176 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला भर में 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन महोत्सव चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से भी वैक्सीनेशन महोत्सव में सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने लोगों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की भी अपील की है.

वीडियो.

14 अप्रैल तक चलेगा वैक्सीनेशन महोत्सव

बता दें कि जिला हमीरपुर में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जा रहा है इस कड़ी में जिला में अलग-अलग जगह पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details