हमीरपुर:जिला में आठ मई को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर क्षेत्र के लोगों में खौफ पैदा हो गया है. प्रशासन अब ग्रुप सैंपलिंग करने का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों के प्राथमिक और द्वितीयक संपर्कों की रिपोर्ट को भी प्रशासन ने साझा नहीं किया है.
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि रविवार शाम को 70 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है. इन सैंपलों में कोरोना संक्रमित मरीज के प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क की रिपोर्ट के शामिल होने पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन का दावा है कि हर स्वास्थ्य खंड में कम से कम 50 सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर बीमारी को फैलने से रोका जा सके.