हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के गायनी वार्ड में चार महिला मरीज की कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद वार्ड के साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर को सेनिटाइज कर दिया गया है.
इसके अलावा गायनी वार्ड में संक्रमित पाई गई इन महिलाओं के संपर्क में आए सात तीमारदारों और पांच अन्य महिला मरीजों के सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल इस वार्ड में नए मरीजों को दाखिल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा इस वार्ड के फ्लोर पर ही मौजूद चिल्ड्रन वार्ड में भी कुछ सैंपल कोरोना लिए गए हैं.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाई गई महिला मरीजों के संपर्क में आए प्राथमिक संपर्कों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल को सेनिटाइज भी करवा दिया गया है. जिस वार्ड में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, वहां पर अब नए मरीजों को दाखिल नहीं किया जा रहा है.