हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में उपचाराधीन 4 महिलाओंं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सेनिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू - corona positive cases

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के गायनी वार्ड में चार महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गई हैं. जिसके बाद वार्ड के साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर को सेनिटाइज कर दिया गया है. इसके अलावा गायनी वार्ड में संक्रमित पाई गई इन महिलाओं के संपर्क में आए सात तीमारदारों और पांच अन्य महिला मरीजों के सैंपल लिए गए हैं.

hamirpur medical college
hamirpur medical college

By

Published : Aug 27, 2020, 8:19 PM IST

हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के गायनी वार्ड में चार महिला मरीज की कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद वार्ड के साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर को सेनिटाइज कर दिया गया है.

इसके अलावा गायनी वार्ड में संक्रमित पाई गई इन महिलाओं के संपर्क में आए सात तीमारदारों और पांच अन्य महिला मरीजों के सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल इस वार्ड में नए मरीजों को दाखिल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा इस वार्ड के फ्लोर पर ही मौजूद चिल्ड्रन वार्ड में भी कुछ सैंपल कोरोना लिए गए हैं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाई गई महिला मरीजों के संपर्क में आए प्राथमिक संपर्कों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल को सेनिटाइज भी करवा दिया गया है. जिस वार्ड में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, वहां पर अब नए मरीजों को दाखिल नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को भी आइसोलेट कर दिया गया है. वर्तमान में वार्ड में महिलाओं के उपचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सावधानी बरती जा रही है.

बता दें कि हमीरपुर जिला में अभी तक कोरोना के 486 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें अभी 77 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिला में कोरोना से संक्रमित 405 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:PM मोदी 29 सितंबर को आएंगे हिमाचल, अटल रोहतांग टनल का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details