हमीरपुर:जिला के बिझड़ी क्षेत्र में आठ मई को सामने आए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्कों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें पीड़ित मरीज के परिवार के सदस्य और उसका बाल काटने वाला हेयर ड्रेसर भी शामिल हैं.
COVID-19: कोरोना मरीज के बाल काटने वाले नाई और परिवार की रिपोर्ट आई निगेटिव
बिझड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्कों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें पीड़ित मरीज के परिवार के सदस्य और उसके बाल काटने वाले हेयर ड्रेसर के साथ छह अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हेयर ड्रेसर ने पीड़ित व्यक्ति के बाल काटने के बाद छह और लोगों के बाल काटे थे. सबकी रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर अर्चना सोनी ने कहा कि बड़सर उपमंडल के बिझड़ी निवासी के कोरोना संक्रमित मरीज के प्रथम और द्वितीय संपर्कों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि कुल 189 सैंपल जांच के लिए हमीरपुर जिला से भेजे हैं.
132 सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. वहीं, 57 सैंपल आईजीबीटी पालमपुर जांच के लिए भेजे हैं. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने भी खबर की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि 189 सैंपल में से अभी तक 56 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 133 की रिपोर्ट आना बाकी है.