बड़सर: सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में प्रदेश भर से सबसे बेहतरीन लंगर भवन तैयार हो गया है. 9 करोड़ 74 लाख रुपये से बना ये लंगर भवन श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा. बता दें कि ये लंगर भवन मंदिर ट्रस्ट दियोट सिद्ध द्वारा बनवाया गया है.
ये लंगर भवन प्रदेश के सभी शक्तिपीठों के लंगर भवनों के मुकाबले सबसे बेहतरीन साबित होगा. अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचे इस लंगर भवन की भव्यता और सुविधाओं के चलते देवभूमि के अन्य मंदिरों के मुकाबले दियोटसिद्ध मंदिर न्यास कार्यालय भवन श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा.