हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध: बाबा बालक नाथ मंदिर में 9.74 करोड़ की लागत शानदार लंगर भवन बनकर तैयार - barsar latest news

9 करोड़ 74 लाख रुपये से बना ये लंगर भवन श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा. बता दें कि ये लंगर भवन मंदिर ट्रस्ट दियोट सिद्ध द्वारा बनवाया गया है.

Langar Bhawan in Baba Balak Nath Temple, दियोटसिद्ध में शानदार लंगर भवन
बाबा बालक नाथ मंदिर

By

Published : Feb 17, 2020, 10:57 PM IST

बड़सर: सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में प्रदेश भर से सबसे बेहतरीन लंगर भवन तैयार हो गया है. 9 करोड़ 74 लाख रुपये से बना ये लंगर भवन श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा. बता दें कि ये लंगर भवन मंदिर ट्रस्ट दियोट सिद्ध द्वारा बनवाया गया है.

ये लंगर भवन प्रदेश के सभी शक्तिपीठों के लंगर भवनों के मुकाबले सबसे बेहतरीन साबित होगा. अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचे इस लंगर भवन की भव्यता और सुविधाओं के चलते देवभूमि के अन्य मंदिरों के मुकाबले दियोटसिद्ध मंदिर न्यास कार्यालय भवन श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा.

वीडियो.

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा इसके निर्माण पर अभी तक 9 करोड़ 74 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लंगर भवन को भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया गया है, ताकि लंगर की सुविधा के अलावा श्रद्धालुओं को इसका और भी लाभ मिल सके.

लंगर की सुविधा के अलावा इसमें श्रद्धालुओं को रात्रि में ठहरने के लिए भी सुविधा मिल सकेगी. इस भवन की तीन मंजिलों में 800 लोगों के ठहरने की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है जिसमें चार बड़े हॉल, दो वेटिंग रूम व स्वागत कक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष ने CM पर साधा निशाना, विकास कार्यों पर बहस की दी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details