हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राशन डिपो में मिलने वाले राशन और खाद्य तेल की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी करके सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को समाप्त करने की दिशा की ओर कदम बढ़ा रही है. डिपुओं और बाजार में मिलने वाले सामान की कीमत जब एक समान हो जाएंगे तब सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था अपने आप ही खत्म हो जाएगी.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जा रही समाप्त
प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार ने नए कृषि कानूनों में भारतीय फूड कॉरपोरेशन को समाप्त कर निजी व्यवसायियों को असीमित भंडारण करने का कानूनी अधिकार देकर पहली ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. सरकार द्वारा अब डिपो के माध्यम से मिलने वाले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी करना सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को समाप्त करने की एक कड़ी है.