हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन मशीन नहीं दे पाए CM जयराम व अनुराग ठाकुर: सुक्खू - medical college hamipur

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के दौरे पर पुहंचे विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते काफी समय से हमीरपुर में खराब हुई सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था तक सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नहीं करवा पाए हैं. साथ ही सुक्खू ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में भाजपा ही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता व आम आदनी भी लड़ाई लड़ रहे हैं.

sukhvinder singh sukkhu
sukhvinder singh sukkhu

By

Published : Jun 29, 2020, 7:18 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के संकट काल में सिर्फ भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ता ही कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी लोगों को राहत देने के लिए कार्य कर रहे हैं.

विधायक सुक्खू ने कहा कि वह भाजपा नेताओं को कुछ नहीं कहना चाहते हैं, लेकिन कोरोना संकट के इस काल में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी और आम लोग भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आरटी पीसीआर लैब स्थापित करने के लिए अपनी निधि से फंड जारी किया था.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी जुबानी हमला बोला है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लंबे समय से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सिटी स्कैन की मशीन खराब है, जिस कारण यहां पर लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार में होने के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कुछ नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को स्थापित करने का श्रेय लेने की होड़ लंबे अरसे से चली हुई है. भाजपाई इसे भाजपा सरकार की देन बताते हैं. वहीं कांग्रेसी नेता इसे सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों का नतीजा करार देते हैं. सोमवार को जब सुखविंदर सिंह सुक्खू मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा करने पहुंचे तो वह एक बार फिर इसे लेकर सरकार को नसीहत देते हुए नजर आए.

पढ़ें:CM ने पांगी को दी करोड़ों की सौगात, शिमला से ऑनलाइन रखी विकास कार्यों की आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details