हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कचरा निस्तारण संयंत्र के विरोध में उतरे ग्रामीण, MLA राजेंद्र राणा की अगुवाई में DC को सौंपा ज्ञापन

टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र (Garbage disposal plant) के विरोध में फनी ग्रामीणों ने मंगलवार को डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक (DC Hamirpur Debasweta Banik) से मुलाकात की. इस दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों और विधायक राजेंद्र राणा की मांग को देखते हुए डीसी हमीरपुर ने भी पूरी स्थिति से अवगत होते हुए भरोसा दिलाया कि स्वयं इस मामले को एग्जामिन करेंगी.

congress mla rajinder rana
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Jun 29, 2021, 11:01 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (congress mla rajinder rana) की अगुवाई में टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र (Garbage disposal plant) के विरोध में फनी ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक (DC Hamirpur Debasweta Banik) से मुलाकात की.

जानकारी के मुताबिक सुजानपुर विस क्षेत्र की मति टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र को दूसरी जगह बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया. उसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले.

प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र का विरोध

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि खसग्रां गांव में जहां इस प्लांट को लगाया जाना प्रस्तावित है, वो क्षेत्र आबादी से करीब सौ मीटर दूर है. दूसरी ओर भी लोगों को जमीनें अलॉट हुई हैं. उन्होंने बताया कि चयनित जगह के पास सुबह-शाम लोग घूमने भी आते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार 10-15 साल पहले स्थापित एन.आई.टी. हमीरपुर (NIT Hamirpur) सीवरेज एवं वेस्ट ट्रीटमेंट स्कीम (sewerage and waste treatment scheme) से क्षेत्र के लोग पहले से ही परेशान हैं और पेयजल स्त्रोतों के दूषित होने से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिजीकली रूप से प्रस्तावित जगह उपयुक्त नहीं है.

वीडियो.

डीसी ने दिया ये आश्वासन

स्थानीय लोगों और विधायक राजेंद्र राणा की मांग को देखते हुए डीसी हमीरपुर ने भी पूरी स्थिति से अवगत होते हुए भरोसा दिलाया कि स्वयं इस मामले को एग्जामिन करेंगी. अगर समस्या सही पाई गई तो प्लांट को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का नाम और सीएम जयराम का काम, हिमाचल में 2022 के लिए क्या यही होगा भाजपा का नारा

ये भी पढ़ें:IGMC शिमला में एक मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details