हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (congress mla rajinder rana) की अगुवाई में टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र (Garbage disposal plant) के विरोध में फनी ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक (DC Hamirpur Debasweta Banik) से मुलाकात की.
जानकारी के मुताबिक सुजानपुर विस क्षेत्र की मति टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र को दूसरी जगह बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया. उसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले.
प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र का विरोध
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि खसग्रां गांव में जहां इस प्लांट को लगाया जाना प्रस्तावित है, वो क्षेत्र आबादी से करीब सौ मीटर दूर है. दूसरी ओर भी लोगों को जमीनें अलॉट हुई हैं. उन्होंने बताया कि चयनित जगह के पास सुबह-शाम लोग घूमने भी आते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार 10-15 साल पहले स्थापित एन.आई.टी. हमीरपुर (NIT Hamirpur) सीवरेज एवं वेस्ट ट्रीटमेंट स्कीम (sewerage and waste treatment scheme) से क्षेत्र के लोग पहले से ही परेशान हैं और पेयजल स्त्रोतों के दूषित होने से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिजीकली रूप से प्रस्तावित जगह उपयुक्त नहीं है.