हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निगम चुनावों में बीजेपी को करना पड़ेगा हार का सामना, पंजाब जैसा होगा हाल: राणा - municipal elections Himachal news

हमीरपुर के टौणी देवी में सर्वकल्याणकारी संस्था के महिला मंडल सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने पहुंचे विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश का लाभ पार्टी को चुनावों में मिलने जा रहा है. राजेन्द्र राणा ने प्रदेश के चारों नगर निगमों में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा का हाल पंजाब की तरह होने वाला है.

Congress MLA Rajendra Rana news, कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा न्यूज
फोटो.

By

Published : Apr 6, 2021, 6:51 PM IST

सुजानपुर:नगर निगम सोलन में चुनाव प्रचार थमने के बाद हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रदेश के चारों नगर निगमों में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा का हाल पंजाब की तरह होने वाला है.

हमीरपुर के टौणी देवी में सर्वकल्याणकारी संस्था के महिला मंडल सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने पहुंचे विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश का लाभ पार्टी को चुनावों में मिलने जा रहा है.

वी़डियो.

टौणी देवी में आयोजित सर्वकल्याणकारी संस्था के महिला मण्डल सम्मान समारोह में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मण्डल के सदस्यों को टेंट वितरित किए गए. इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने विधायक राजेन्द्र राणा को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और केक भी काटा.

'अनिल शर्मा भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं'

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राणा ने मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बीच हो रही बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल शर्मा भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं और भाजपा नेता भी उनका अपमान करने से गुरेज नहीं कर रहे.

लोग कांग्रेस में शामिल होगें और भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर भाजपा के लोग आए दिन कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले एक साल में हजारों की संख्या में लोग भाजपा की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार के विरोध करते हुए कांग्रेस में शामिल होगें और भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे.

इस मौके पर विधायक राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक महिला मंडल को 12 हजार की राशि देने के साथ महिला मंडल को टेंट देने की घोषणा भी की. राणा ने कहा कि संस्था ने क्षेत्र की महिला मण्डलों को सातवीं बार सम्मानित करने की निर्णय लिया है और इससें पूर्व भी संस्था ने महिला मण्डलों को विभिन्न कार्यकमों में समारोह में इस्तेमाल में आने वालें वस्तुएं भेंट कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे हैं अनिल शर्मा: राजेंद्र राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details