हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कांग्रेस तय नहीं कर पा रही उम्मीदवार, चुनाव में बेटे की दावेदारी पर राजेंद्र राणा का बड़ा बयान - राजेंद्र राणा

हमीरपुर में कांग्रेस तय नहीं कर पा रही उम्मीदवार चुनाव में बेटे की दावेदारी पर राजेंद्र राणा का बड़ा बयान बोले - हमीरपुर संसदीय सीट से इस बार जीत सुनिश्चित की जाएगी

राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 18, 2019, 11:40 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के सबसे हॉट सीट मानी जा रही हमीरपुर संसदीय सीट पर चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने इस सीट पर अपने पत्ते तो नहीं खोले हैं, लेकिन टिकट के दावेदारों का जनता के साथ ही भगवान के द्वार पर भी पहुंचना शुरू हो गया है.

राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को छोड़कर तीन अन्य संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस ने लगभग चेहरे तय कर लिए हैं, लेकिन हमीरपुर संसदीय सीट कांग्रेस हाईकमान के लिए लगातार टेंशन बनी हुई है. कांग्रेस की दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी में फिलहाल मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम आगे चल रहा है.

राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक

इसके साथ ही हमीरपुर संसदीय सीट से 11 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा भी कांग्रेसी टिकट के दावेदार हैं.

पिछले रविवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हमीरपुर सीट पर सहमति बन नहीं पाई है. इस सीट पर लगातार पेंच फंसा हुआ है. यहां टिकट आवंटन के बाद पार्टी को एक धारा में चलाना चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में पार्टी का होमवर्क अभी लगातार जारी है.

इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम आगे चल रहा है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले दिग्गज नेता राजेंद्र राणा का कद अब बढ़ गया है. ऐसे में उनके बेटे की दावेदारी को भी कांग्रेस हाईकमान हल्के में नहीं ले सकती है. हमीरपुर का चेहरा तय न होने का यह भी एक कारण माना जा रहा है.

सोमवार को राजेंद्र राणा अपने बेटे अभिषेक राणा के साथ सपरिवार उतरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शीश नवाने पहुंचे. इसे लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या टिकट फाइनल होने के बाद मन्नत पूरी होने पर राणा बाबा के दरबार में पहुंचे या फिर अभी मन्नतों का दौर जारी है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजेंद्र राणा और उनके बेटे टिकट को लेकर आश्वस्त दिखे, लेकिन उन्होंने टिकट की मनोकामना पूरी होने के सवाल को मुस्कुराकर टाल दिया. टिकट के मनोकामना पूरी होने की के सवाल पर कहा कि वह एनएसयूआई के कार्यक्रम में बेटे के साथ शिरकत करने आए थे, बाबा का बुलावा आया तो दर्शन करने चले आए.

ईटीवी भारत के सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और सांसद अनुराग ठाकुर पर भी खूब हमला बोला. 'हैशटैग मैं भी चौकीदार' मुहिम पर राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार अब बदनाम हो चुका है. राणा ने भाजपा पृष्ठभूमि के नेताओं को हमीरपुर संसदीय सीट से टिकट देने के सवाल पर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय नहीं है बल्कि पार्टी हाईकमान जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी हर कार्यकर्ता उसका साथ देगा और हमीरपुर संसदीय सीट से इस बार जीत सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details