हमीरपुर:सरकार की मंशा पर शक होने की वजह से ही कांग्रेस नेताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़कर ईवीएम पर पहरा लगाया है. ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो यह आश्वस्त करने के लिए ही कांग्रेस के नेताओं ने यह पहरा लगाया है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विधायक राजेंद्र राणा ने ये बातें कही हैं. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है. ( himachal pradesh elections result 2022) (Congress leaders set up tents outside strong room)
कांग्रेस ने ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगाया टेंट:प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस बार बीजेपी का प्रदेश में पूरी तरह सूपड़ा साफ होगा. वहीं राजेन्द्र राणा ने ईवीएम सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी ईवीएम से छेड़छाड़ हो चुकी है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा का बयान बोले राणा- 'कार्यकर्ता रोज दे रहे फीडबैक': उन्होंने कहा कि विदेशों में भी ईवीएम मशीनों को नकारा जा चुका है और वहां पर भी पुरानी पद्वति के अनुसार ही मतदान प्रक्रिया होती है. चुनावों के बाद अब मतगणना के दिन का इंतजार है. लोगों से मिलना जुलना हो रहा है. चुनावों से पहले रोजाना कार्यकर्ता फीडबैंक देने पहुंच रहे हैं.
दिल्ली दौरे से लौटे राजेंद्र राणा:नई दिल्ली दौरे को लेकर राजेन्द्र राणा ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया गया है. इसी के चलते शिष्टाचार भेंट कर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि चुनावों के फीडबैक भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई है. आगामी दिनों के लिए राजनीतिक चर्चा की गई है.
इन क्षेत्रों में भी कांग्रेस ने गाड़े तंबू:ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस ने आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ दिए हैं. कांग्रेस नेता 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर ईवीएम की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर, किन्नौर, पांवटा साहब, घुमारवी, नाचन व गगरेट में तंबू लगा रखे हैं. कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ का अंदेशा जता रहे हैं. कुछ दिन पहले रामपुर में वोटिंग वाले दिन एक निजी गाड़ी में ईवीएम पकड़ी गई थी, हालांकि इस मामले में छह कर्मचारी सस्पेंड किए गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि मतगणना होने तक वे तंबूओं के माध्यम से निगरानी रखेंगे.
हिमाचल में बनाए गए हैं 68 स्ट्रांग रूम:ईवीएम को चुनावों के बाद स्ट्रांग रूम में रखा गया है. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम की निगरानी की जा रही है. सभी स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यही नहीं स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. 8 दिसंबर को ईवीएम के वोटों की गणना होगी, तब तक इनके बाहर दिन रात कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा.
पढ़ें-Nachan Assembly Seat: 15 सालों से नाचन पर भाजपा का कब्जा, इस बार कौन मारेगा बाजी?