हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विरोध के बाद नगर परिषद हमीरपुर में आरक्षण निरस्त, कांग्रेस ने DC का जताया आभार - आरक्षण प्रक्रिया का विरोध

हमीरपुर जिला में नगर निकायों में विरोध के बाद आखिरकार आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. इस कड़ी में नगर परिषद हमीरपुर में भी आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. अब नए सिरे से 31 अगस्त को यह प्रक्रिया हमीर भवन में पूरी की जाएगी.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Aug 28, 2020, 10:57 PM IST

हमीरपुर:विरोध के बादनगर परिषद हमीरपुर में आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. अब नए सिरे से 31 अगस्त को यह प्रक्रिया हमीर भवन में पूरी की जाएगी.

नगर परिषद हमीरपुर में आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त करने पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डीसी हमीरपुर का आभार व्यक्त किया है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेसी नेताओं ने डीसी हमीरपुर से मिलकर आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव के बाद अब कांग्रेसियों ने डीसी हमीरपुर का डिमांड पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि डीसी हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर की आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. अब नए सिरे से यह प्रक्रिया 31 अगस्त को होगी उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यह मांग कांग्रेसी नेताओं ने उठाई थी. उन्होंने कहा कि पिछले 15 से 20 वर्षों से आरक्षित चल रहे वार्ड फिर से आरक्षित हो गए थे, जिस का विरोध किया गया था.

अजय शर्मा ने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर ने इस फैसले को निरस्त किया है, वह स्वागत योग्य है. पहले की बात की जाए तो बंद कमरे में पर्ची निकाल कर वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिसमें कोई निष्पक्षता नहीं थी, लेकिन अब जिला प्रशासन ने सराहनीय निर्णय लिया है.

आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के साथ ही जिला के अन्य नगर निकायों में भी आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम नगर निकायों के आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है, जिसके चलते अब नए सिरे से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

पढ़ें:अब समाज में 'विलेन' नहीं रहे कोरोना पीड़ित, लोगों का मिल रहा पूरा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details