हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर में कांग्रेस और भाजपा की नेत्रियां भी चुनावी रण में कूदी, नामांकन पत्र भरे - नगर परिषद हमीरपुर कांग्रेस और भाजपा न्यूज

हमीरपुर में शनिवार को दोपहर बाद कांग्रेस की तरफ से एक, जबकि भाजपा की तरफ से दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. कांग्रेस की तरफ से वार्ड नंबर 1 से नीना चौधरी और भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 5 से नेहा कुमारी और वार्ड नंबर 9 से पुष्पा शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Congress and BJP women candidates filed nomination papers in Municipal Council Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 26, 2020, 4:23 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के तहत नामांकन का दौर लगातार जारी है. शनिवार को दोपहर बाद कांग्रेस की तरफ से एक, जबकि भाजपा की तरफ से दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

कांग्रेस की तरफ से वार्ड नंबर 1 से नीना चौधरी और भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 5 से नेहा कुमारी और वार्ड नंबर 9 से पुष्पा शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी बिजली पानी की समस्या होगी उसके समाधान के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगी.

वीडियो.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी नीना चौधरी ने कहा कि इससे पहले उनके पति अनिल चौधरी वार्ड पार्षद रहे हैं पूर्व में भी वार्ड में विकास कार्य करवाए गए हैं और आगामी दिनों में भी इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी नेहा कुमारी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर वह कार्य करेंगे तथा लोगों की तरफ से जो भी मांग अथवा समस्या बताई जाएगी उसको लेकर वह तत्परता से कार्य करेंगे.

आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर से विभिन्न वार्ड से 25 के लगभग प्रत्याशी कांग्रेस भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रत्याशियों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details