हमीरपुर: कोरोना और कांग्रेस के खत्म होने के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर हमीरपुर में कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता का CM पर हमला, 'निम्न स्तर के बयान मुख्यमंत्री को नहीं देते शोभा' - hamirpur cong news
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह के निम्न स्तर के बयान शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना है. वहीं, प्रदेश में कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार के दावे पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह के निम्न स्तर के बयान शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना है. वहीं, प्रदेश में कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार के दावे पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
प्रेम कौशल ने बताया कि अभी जैसे हालात प्रदेश की राजनीति में हैं उससे संकेत मिल रहा कि भाजपा आलाकमान कहीं पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने से पहले मुख्यमंत्री को घर पर न बिठा दे.