हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से जूनियर इंजीनियर की लिखित परीक्षा रविवार को प्रदेश के चार जोन में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 22 सेंटर बनाए गए थे. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पोस्ट कोड 881 में 15 पदों को भरने के लिए प्रदेश के 4 हजार 308 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
312 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि 440 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें 312 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 128 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए. लिखित परीक्षा को लेकर स्कूल में पुख्ता प्रबंध किए गए थे.