हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू का जयराम पर पलटवार, कहा- देनदारियों की परंपरा किसी ना किसी को तो खत्म करनी होगी - खविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर से ऊना के लिए रवाना

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर से जिला ऊना के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार किया. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (CM Sukhvinder Singh Sukhu on Jairam Thakur Statement)

CM सुक्खू का जयराम पर पलटवार.
CM सुक्खू का जयराम पर पलटवार.

By

Published : Feb 7, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 6:00 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार किया है. नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देनदारियों की परंपरा को कांग्रेस सरकार खत्म कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संस्थान बंद किए हैं, उन संस्थानों में कमियां चल रही थीं. उन्होंने कहा कि उन संस्थानों को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सब निर्णय लिए गए हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना रवाना होने से पहले नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में लोगों की जन समस्याएं सुनी. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और अपनी जन समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं. वहीं, मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जो समस्याएं समय पर हल नहीं हुई हैं उन समस्याओं के समाधान का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा में लोगों की समस्याएं सुनीं.

इस मौके पर हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया सहित कांग्रेस के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि क्षेत्रवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखता हूं, हालांकि कांग्रेस से 40 वर्ष बाद लोअर हिमाचल को मुख्यमंत्री का पद मिला है, लेकिन वह समूचे हिमाचल प्रदेश में एक समान विकास करेंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार फैसलों को अमलीजामा पहनाने के लिए काम कर रही है.

मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया.

सीएम ने कहा कि आने वाले बजट में जो कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी है उन पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जल्दबाजी में छठे वेतन आयोग को लागू तो कर दिया, लेकिन कर्मचारियों को एरियर देना तक सरकार भूल गई थी. एरियर के लिए बजट का कोई प्रावधान बीजेपी सरकार ने नहीं किया था. हिमाचल की कांग्रेस सरकार आने वाले समय में आम जनता के हित में फैसले करेगी, जिससे कि जनता को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना का पैसा रोक कांग्रेस ने प्रदेश के विकास पर किया प्रहार: राकेश जम्वाल

Last Updated : Feb 7, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details