हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के आईटीबीपी जवान दीपेश परमार अपनी ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 7 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में दीपक परमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें घायल हालत में सैन्य अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जोनल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दीपेश परमार का निधन हो गया.
22 नवंबर 2023 को हुई थी शादी: जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही घर पहुंची, तो घर में मातम पसर गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार आइटीबीपी का जवान दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात थे. दीपेश परमार ने तीन साल पहले ही आईटीबीपी में जॉइनिंग की थी. परिजनों ने बताया कि दीपेश की बीते साल 22 नवंबर को ही शादी हुई थी. 29 दिसंबर को दीपेश छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौट गए थे. वहीं, दीपेश के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.