हमीरपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जन्मदिवस पर प्रदेश के करीब 2000 सरकारी स्कूलों के दसवीं और जमा एक के मेधावी छात्रों से सीधा संवाद किया. हमीरपुर से जिला संवाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर की जमा एक की छात्रा नेहा भारद्वाज ने किया. नेहा भारद्वाज ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उसके बाद छात्रा ने बताया कि वह बड़े होकर डाक्टर बना चाहती है. मुख्यमंत्री ने छात्रा के जवाब पर कहा कि उनकी दोनों बेटियां भी डाक्टर हैं, वे कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं. इसलिए आपको भी डाक्टर बनने के लिए कड़ा परिश्रम करना होगा. मुख्यमंत्री ने छात्रों को तनाव से मुक्त होने के भी टिप्स दिए.
संवाद से जुड़े थे 79 मेधावी छात्र
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवर जीत चंद्र ने कहा कि हमीरपुर जिला के हर ब्लॉक में बोर्ड और स्कूल के मेधावी 79 छात्रों को सीधे संवाद से जोड़ा गया था. छात्रों ने करीब एक घंटा 10 मिनट तक सीधे संवाद में भाग लिया. हर जिले से एक छात्र व एक छात्रा सीएम के साथ जिला संवाद में जोड़े गए थे. जबकि ब्लॉकों में इसका सीधा प्रसारण ही दिखाया गया.