हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्टकोड संख्या 627 के तहत लिपिक पोस्ट के लिए दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि क्लर्क के 22 पद भरे जाने हैं. परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2018 को किया गया था. इसमें एक पद के लिए 10 अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था.
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 241 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इनमें से 186 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. 186 में से 99 अभ्यर्थियों ने टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर ली.