हमीरपुर:नगर परिषद ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नई मुहिम शुरू की है. नगर परिषद कार्यालय से 20 मीटर की दूरी पर तहसील कार्यालय के बाहर डोमेस्टिक हार्ड वेस्ट किओस्क बिन स्थापित किया गया है. जिसमें तीन अलग अलग कैटेगरी के ई-वेस्ट मटेरियल को अलग अलग रखा जाएगा.
शहर को स्वच्छ रखने की नई मुहिम
इसके लिए किओस्क बिन में तीन अलग-अलग चैम्बर बनाए गए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए किओस्क लगाए गए हैं.