भोरंज: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस दौराम हिमाचल प्रदेश में भी अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. हालांकि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कर्फ्यू में समयुनासर ढील दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं. ऐसे में हमीरपुर जिला के भोरंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन में सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा का केस दर्ज किया है.
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में यशपाल पुत्र दुर्गा दास गांव व डाकघर भरेड़ी तहसील भोरंज, दूसरे मामले में सुरिन्द्रा कुमारी पत्नी अनिल कुमार गांव फगलोट डाकघर चंदरुही तहसील भोरंज व तीसरे मामले में राज कुमार पुत्र ईश्वर दास गांव दारुण तहसील भोरंज पर सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा, स्वच्छता व निर्धारित दूरी पर बैठने की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया है.