हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बसें चलाने की तैयारी, RTO ने RM के साथ निजी बस ऑपरेटर्स से की चर्चा - Shimla Directorate

परिवहन विभाग से निर्देश मिलने के बाद अब हमीरपुर में बसें चलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आरटीओ हमीरपुर ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. बसें चलने से जिला में लोगों को सुविधा मिलेगी, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए बकायदा दिशा निर्देश बस ऑपरेटरों को जारी किए जाएंगे.

Transport Officer Office Hamirpur
परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर

By

Published : May 29, 2020, 8:05 PM IST

हमीरपुर:जिला में बसें चलाने की तैयारियों में यातायात विभाग जुट गया है और इसमें निजी ऑपरेटर्स के साथ ही एचआरटीसी के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है. एक जून से बसें चलाने को लेकर आरटीओ हमीरपुर ने आरएम और निजी बस ऑपरेटरों के साथ शुक्रवार को चर्चा की है.

परिवहन विभाग से निर्देश मिलने के बाद अब हमीरपुर में बसें चलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आरटीओ हमीरपुर ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. बसें चलने से जिला में लोगों को सुविधा मिलेगी, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए बकायदा दिशा निर्देश बस ऑपरेटरों को जारी किए जाएंगे.

आरटीओ हमीरपुर की मानें तो इस तरीके से निजी और सरकारी बसें चलाई जाएंगी, जिससे लोगों को सुविधा भी मिले और कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम से कम हो. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि निजी बस ऑपरेटर्स के साथ ही एचआरटीसी हमीरपुर के आरएम से भी इस बारे में चर्चा की गई है.

वीडियो

सरकार की तरफ से निर्देश मिले हैं उन निर्देशों को लागू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जिला में निजी और सरकारी बसें चलाई जाएंगी. इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि नियमों का पालन हो सके. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 1 जून से प्रदेश में बसें चलाने का निर्णय लिया है. अब इसके लिए जिला स्तर पर प्रयास होने लगे हैं. आगामी दिनों में बसें चलना शुरू हो जाएंगी, लेकिन इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की भी जरूरत होगी. सिर्फ 60 प्रतिशत सवारियों के साथ ही बसें चलाने की अनुमति होगी. साथ ही बसों में सेनिटाइजर भी रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details