हमीरपुर:जिला में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से नकल करने के दोनों आरोपियों को हमीरपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. यहां से दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. उसे पकड़ने का पुलिस ने जाल बिछा दिया है.
दोनों के पास मिली इलेक्ट्रॉनिक चिप
पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरा आरोपी भी सलाखों के पीछे होगा. 28 नवंबर शनिवार को हमीरपुर के सलासी स्थित एक निजी महाविद्यालय में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान निरीक्षक को दो युवकों पर शक हुआ. तलाशी लेने पर उनके पास इलेक्ट्रॉनिक चिप बरामद हुई. परीक्षा निरीक्षक ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
विभिन्न घाराओं के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस थाना हमीरपुर से पहुंची पुलिस टीम ने हरियाणा के जींद के रहने वाले दोनों आरोपियों अजय कुमार और दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.