हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - भरेड़ी में रक्तदान शिविर

भोरंज के भरेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संस्था के प्रधान मेहर सिंह ने बताया कि अभी तक 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. रक्तदान महादान है क्योंकि रक्त दान किसी अमूल्य जीवन को जिंदगी प्रदान करता है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

By

Published : Dec 25, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:54 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के आदर्श रा.व.मा विद्यालय भरेड़ी में उज्ज्वल युवा मंडल समिति के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं ने इस शिविर का आयोजन किया.

30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

इस समय अस्पतालों में रक्त की कमी चली हुई है. अनेक सामाजिक संस्थाए इस तरह के शिविरों का आयोजन करती है, लेकिन कोरोना काल में इस तरह के शिविरों में कमी आई है. फिर भी अनेक सामाजिक संस्थाएं व संगठन इस तरह के शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं. संस्था के प्रधान मेहर सिंह ने बताया कि अभी तक 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. रक्तदान महादान है क्योंकि रक्त दान किसी अमूल्य जीवन को जिंदगी प्रदान करता है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए.

डॉ. वेंकटेशवर ने दी अहम जानकारी

डॉ. वेंकटेशवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को रक्दान करना चाहिए. आमतौर जब व्यक्ति के लीवर या किडनी में आयरन संचित होने लगता है, तो उससे हार्ट-अटैक की आशंका बढ़ जाती है. दरअसल आयरन खून को गाढ़ा बना देता है, जिससे हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ता है. रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और हृदय रोग का खतरा कम होता है।

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details