हमीरपुरः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दावा और हमीरपुर का इरादा क्या भाजपा के गढ़ हमीरपुर में नया इतिहास रच पाएगा. कुछ ही घंटों के बाद लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
आपको बता दें कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड इस नजर से है कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से आज तक कोई भी लोकसभा सदस्य केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाया है. यदि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जनादेश लेकर आते हैं तो अमित शाह के वादा निभाने पर यह इतिहास रचा जा सकता है. 4 लोकसभा क्षेत्रों वाले छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश में यूं तो कांग्रेस और भाजपा सरकार में केंद्र में कई सांसद मंत्री रहे हैं, लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां से राज्यसभा के सांसद तो केंद्र में मंत्री रहे हैं, लेकिन आज तक कोई भी लोकसभा का सांसद यहां से मंत्री नहीं बन सका है.
ऐसे में यदि बिलासपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा की गई अनुराग ठाकुर को बड़ा नेता बनाने की बड़ी घोषणा पर अगर हमीरपुर के लोगों ने जीत का इरादा मजबूत किया होगा तो एक नया इतिहास रचा जाएगा. हमीरपुर के लोगों का अनुराग को जिताने का इरादा यदि बंपर वोटिंग के लिहाज से सच साबित होता है तो फिर मंत्रालय और मोदी टीम में एंट्री के आसार बढ़ जाएंगे.