हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

35A व 370 जम्मू कश्मीर से हटाना सराहनीय, जम्मू कश्मीर में होगा विकास- वीरेंद्र कंवर - राष्ट्रीय एकता अभियान

हिमाचल में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत हमीरपुर मंडल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं की भी चर्चा की.

राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत हमीरपुर मंडल में कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 26, 2019, 5:42 PM IST

हमीरपुर: देश भर के साथ साथ हिमाचल में भी भाजपा मंडल स्तर पर राष्ट्रीय एकता अभियान मना रही है.भाजपा ने राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत हमीरपुर मंडल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद.

इस मौके पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं की भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें: डीएसपी मुख्यालय डलहौजी को स्थानांतरित करने पर भड़के लोग, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 35A व अनुच्छेद 370 हटाकर एक सराहनीय कार्य किया है. जिससे अब जम्मू कश्मीर में विकास होगा और भ्रष्टाचार भी पूरी तरह खत्म होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस कार्य के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. कंवर ने कहा कि अब देश का कानून जम्मू-कश्मीर पर भी लागू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details