हमीरपुर: देश भर के साथ साथ हिमाचल में भी भाजपा मंडल स्तर पर राष्ट्रीय एकता अभियान मना रही है.भाजपा ने राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत हमीरपुर मंडल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद.
इस मौके पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं की भी चर्चा की.