हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद रोहिन ठाकुर की पार्थिव देह पहुंचने पर लोगों का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे - hamirpur news

शहीद हमीरपुर जिला के वीर सपूत रोहिन ठाकुर की शहादत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक मक्कार देश है और मौका आने पर उसका सफाया कर दिया जाएगा. बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, उससे अब बदला लेना होगा.

रोहिन ठाकुर
रोहिन ठाकुर

By

Published : Aug 2, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 12:08 PM IST

हमीरपुर:सीजफायर उल्लंघन में राजौरी सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर सपूत रोहिन ठाकुर की शहादत पर बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक मक्कार देश है और मौका आने पर उसका सफाया कर दिया जाएगा. राफेल भी देश में पहुंच गया है और अब पाकिस्तान बचने वाला नहीं है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, उससे अब बदला लेना होगा. उन्होंने कहा कि वीर सपूत की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और हर देशवासी को उन पर नाज है. उन्होंने कहा कि अब मौका आ गया है, सरकार भी तैयार है और अब राफेल भी आ गया है. अब पाकिस्तान नहीं बचेगा.

वीडियो.

आपको बता दें कि लगातार सीजफायर का उल्लंघन सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से हो रहा है, जिस वजह से आए दिन सेना के जवान शहीद हो रहे हैं. इसके चलते लोगों में पाकिस्तान के प्रति खासा आक्रोश है.

हमीरपुर जिला में भी शहीद का पार्थिव देह पहुंचने पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से क्षेत्र गूंज उठा. लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला और लोग मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

इससे पहले भारत-चीन एलएसी विवाद में भोरंज विधानसभा क्षेत्र का अंकुश ठाकुर शहीद हो गया था. वहीं, एक महीने बाद अब जिला का एक और जवान देश के लिए कुर्बान हो गया है, जिसके चलते अब सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला में उठने लगी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले

Last Updated : Aug 2, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details