हमीरपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रादेशिक रणनीति का सियासी मंथन करेंगे. 12 जून को हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हमीरपुर में आयोजित होगी. इस बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद चुने गए हैं. लोकसभा चुनावों की दृष्टि से तो यह जिला और संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ है, लेकिन पिछ्ले विधानसभा चुनावों में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही शिमला और कांगड़ा में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है.
कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मिली थी हार: मंडी लोकसभा क्षेत्र के अलावा हिमाचल के अन्य तीनों लोकसभा क्षेत्रों में शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. इन क्षेत्रों में कांग्रेस अब मजबूत बनकर उभरी है. खासकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए पावर सेंटर बनकर उभरा है. इस लोकसभा क्षेत्र से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दोनों ताल्लुक रखते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में बीजेपी की तैयारी:ऐसे में कांग्रेस के नए सियासी गढ़ से भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में हिमाचल की सियासी परिपाटी तैयार करने में जुट गई हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि विधानसभा चुनावों में खोई सियासी जमीन को पाने के लिए भाजपा अब फिर अपने बेसिक पर लौट आई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कांगड़ा से होते हुए वह हमीरपुर पहुंचेंगे और इसके बाद गृह जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
CM सुक्खू के गृह क्षेत्र में होगा नड्डा का ग्रैंड वेलकम:सोमवार को शाम5:00 बजे के करीब जेपी नड्डा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहुंचेंगे. यहां पर जिला भाजपा हमीरपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ग्रैंड वेलकम करेगी. नादौन से लेकर हमीरपुर जिला मुख्यालय तक जगह-जगह पर स्वागत समारोह आयोजित होंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही हिमाचल भाजपा से जुड़े हुए तमाम शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद 6:30 बजे जिला मुख्यालय हमीरपुर सलासी स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी.
लंबे समय बाद होगी नड्डा और धूमल की मुलाकात:विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए हमीरपुर में पहुंचे थे. इस दौरान पारिवारिक कारणों के वजह से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे. संभावना जताई जा रही है कि इस बार दौरान दोनों ही दिग्गज नेताओं की बैठक होना तय है. दोनों दिग्गज नेता लंबे समय के बाद एक साथ होंगे. गौरतलब है कि जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल में भाजपा के धूमल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. सियासी समीकरण अब बदल गए हैं, लेकिन दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात पर सभी की नजरें बनी रहेंगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि कोर ग्रुप की बैठक के साथ ही दोनों भाजपाई दिग्गजों की बंद कमरे में भी मुलाकात हो सकती है.
हमीरपुर जिला में 5-0 से हार, लोकसभा में मिली थी बड़ी लीड:पिछले लोकसभा चुनावों में हिमाचल के हर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 4,00,000 के मतों से जीत हासिल की, लेकिन विधानसभा चुनावों में नतीजे इसके विपरीत रहे. हमीरपुर जिला में तो भाजपा को प्रदेश के सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. यहां पर भाजपा एक भी सीट पर जीत नहीं हासिल कर पाई. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल बिलासपुर जिला के 4 में 3 विधानसभा क्षेत्रों भाजपा 3, ऊना में 5 में 1 और कांगड़ा में 2 में से एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी. जबकि हमीरपुर जिला के 5 सीट में से एक पर भी भाजपा को जीत नसीब नहीं हुई थी. वहीं, मंडी जिला से शामिल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.
क्या संगठन में होगी सियासी सर्जरी, नये चेहरों के साथ अब नए मोहरे:हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष बदले जाने के बाद पहली दफा कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हो रही है. ऐसे में संगठन में संभावित बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश संगठन के साथ ही जिला स्तर पर भी संगठन में बड़ी सियासी सर्जरी की संभावनाओं को नहीं नकारा जा सकता है. नए संगठन महामंत्री सिद्धार्थतन की तैनाती के बाद यह पहली बैठक होगी. दस साल बाद पूर्व संगठन महामंत्री पवन राणा की गैर मौजूदगी में यह बैठक होगी. पवन राणा को भाजपा हाईकमान ने दिल्ली का संगठन मंत्री वर्तमान में नियुक्त किया है, उनकी जगह सिद्धार्थतन का हिमाचल भाजपा के नए संगठन मंत्री बने हैं. हाईकमान ने हिमाचल भाजपा के चेहरे तो बदल दिए हैं, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि अब क्या इन चेहरों के प्रादेशिक और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर के मोहरे (पार्टी पदाधिकारी) कब तक बदलेंगे?
कोर ग्रुप में शामिल हर्ष महाजन पहली बार बैठक में होंगे मौजूद: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में हाल ही में भाजपा कोर ग्रुप में शामिल किए गए पूर्व कांग्रेसी नेता हर्ष महाजन भी शामिल होंगे. विधानसभा चुनावों के वक्त हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और हाल ही में उन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशों पर हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप में शामिल किया गया है. सोमवार को हमीरपुर में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थतन, तीन महामंत्री त्रिलोक जंबाल, त्रिलोक कपूर व राकेश जंबाल, तीनों पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो. प्रेम कुमार धूमल, जयराम ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सतपाल सत्ती व सुरेश कश्यप मौजूद रहेंगे. सुलह से विधायक विपिन परमार को भी बैठक में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला का संयोजक होने के नाते उन्हें बैठक में बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, कहा- 6 महीने में फूले प्रदेश सरकार के हाथ पैर