बिलासपुर : जिला कांग्रेस के नवनियुक्त कप्तान बंबर ठाकुर ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है. निवनियुक्त जिलाध्यक्ष के इंदिरा भवन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों से बंबर ठाकुर का स्वागत किया. अपने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया.
बंबर ठाकुर, हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष
पदभार ग्रहण करने के बाद के बंबर ठाकुर ने हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है. बंबर ठाकुर ने 'अनुराग हटाओ, मोदी भगाओ, राहुल गांधी लाओ तथा देश बचाओ' का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
बंबर ठाकुर ने जिले के सभी 400 बूथों पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से आम जनता को अवगत करवाने के अलावा एम्स, फोरलेन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफों एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया है.
वहीं, बंबर ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर एम्स के नाम पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. बबंर ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा को जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री से एम्स का शिलान्यास करवाया और सीएम के नाम पर वोट मांगकर जिले की सीटों को किया.
बंबर ठाकुर ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के वक्त भूमि पूजन का ड्रामा कर एक बार फिर से जनता को छला जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेत व बजरी का पूजन बंद हो और सही मायने में कार्य शुरू किया जाए.
एम्स का कार्य शुरू करने को लेकर 14 फरवरी को जिला कांग्रेस कॉलेज चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर तक पैदल मार्च करेगी, इसमें केंद्र स्तर के नेताओं के अलावा जिला व प्रदेश स्तरीय नेता शिरकत करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री सहित अन्य नेता उपस्थित होंगे और इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे.