बड़सर/हमीरपुर:नगर पचांयत भोटा में एक पुलिस कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डीसी हमीरपुर ने अगले आदेशों तक भोटा पुलिस सहायता कक्ष से लेकर शिव मंदिर तक कटेंनमेट जोन घोषित किया है. वहीं, पुलिस सहायता कक्ष के प्रभारी समेत पुलिस कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है.
भोटा में पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटों तक बंद रहेगा भोटा पीएचसी
भोटा में एक पुलिस कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डीसी हमीरपुर ने अगले आदेशों तक भोटा पुलिस सहायता कक्ष से लेकर शिव मंदिर तक कटेंनमेट जोन घोषित किया है. भोटा पीएचसी अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मियों को भी आइसोलेट किया गया है.
साथ ही भोटा पीएचसी अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मियों को भी आइसोलेट किया गया है. साथ ही भोटा पीएचसी अस्पताल अगले 48 घंटों तक बदं रहेगा. पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भोटा पीएचसी अस्पताल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिस कर्मचारी ने पीएचसी भोटा में अपना एक्स-रे व कोरोना टेस्ट करवाया था. बीएमओ बड़सर नरेश का कहना है की एक्स-रे हाल और अस्पताल की लैब को सील कर दिया गया है. अगले आदेशों तक भोटा पीएचसी अस्पताल 48 घंटों के लिए बंद रहेगा.