हमीरपुर:11 अप्रैल 2020 को राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया था. तब से यह अस्पताल आम मरीजों के लिए बंद था. करीब आठ महीने के बाद कोरोना मरीजों को यहां से हमीरपुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया है और यह अस्पताल अब 13 जनवरी से आम लोगों व मरीजों के लिए खोल जा रहा है.
कल से खुल रहा भोटा चैरिटेबल अस्पताल, तीन जिले के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ - हमीरपुर न्यूज
कोरोना काल में राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल आम मरीजों के लिए बंद था. करीब आठ महीने के बाद कोरोना मरीजों को यहां से हमीरपुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया है और यह अस्पताल अब 13 जनवरी से आम लोगों व मरीजों के लिए खोल जा रहा है.
इस अस्पताल में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिला के लाखों लोगों को लाभ मिलता है. यह अस्पताल गरीब लोगों लिए एक वरदान से कम नहीं है, क्योंकि यहां पर जिस मरीज को दाखिल कर लिया जाता है उनका दवाइयों और खाने पीने का सारा खर्च अस्पताल प्रशासन उठाता है.
इस अस्पताल को दोबारा खोलने से लोगों में खुशी की लहर है. चैरिटेबल अस्पताल के प्रशासक डॉक्टर बेली राम का कहना है कि कल से अस्पताल को आम जनता के लिए खोला जा रहा है. लोगों को चाहिए कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें.