हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवक से 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 लोगों के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा का भी मामला दर्ज - पुलिस ने हेरोइन बरामद की

भोरंज में लॉकडाउन के दौरान भी स्थानीय लोगों के लड़ाई-झगड़े व मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही पुलिस नशा का सेवन करने व बेचने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को भोरंज पुलिस ने एक युवक से 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया और एक स्थानीय व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत दर्ज करवाई है.

bhoranj police station
भोरंज पुलिस थाना

By

Published : May 30, 2020, 8:38 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पुलिस थाने में शुक्रवार दो मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें पहला मारपीट का मामला है, जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने एक युवक से 5.6 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लॉकडाउन और महामारी के दौरान लोग एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद भी लड़ाई-झगड़े व मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है और भोरंज में आधा दर्जन से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. फिर भी भोरंज में मारपीट और नशाखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र स्व अनन्त राम गांव पट्टा बनयलां डाकघर तरक्वाड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जसवंत सिंह, परविंदर सिंह व हरविन्दर सिंह ने उसके साथ लड़ाई-झगड़े की घटना को अंजाम दिया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 126/20 के तहत धारा 341, 323, 34 के अतंर्गत मामला दर्ज कर लिया है.

दूसरे मामले में भोरंज पुलिस ने युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत कौशल गांव व डाकघर बधानी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से पुलिस ने 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर मुकदमा नंबर 127/20 के अंतर्गत धारा 21 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:एक किडनी के साथ पैदा हुए सार्थक तक पहुंची मदद, मां ने किया ETV BHARAT का धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details