हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कथित स्वास्थ्य घोटाले की जांच HC के जज से करवाने की मांग

भोरंज उपमंडल में कांग्रेस पार्टी भोरंज ने स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर हाईकोर्ट के पीठासीन जज से जांच करवाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है और उनका पद से हटना और इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच प्रदेश उच्च न्यायालय के पीठासीन जज से करवाया जाना बहुत ही आवश्यक है.

Bhoranj Congress
भोरंज कांग्रेस

By

Published : Jun 22, 2020, 3:44 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में कांग्रेस पार्टी ने कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने ज्ञापन में इस कथित घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की है.

कांग्रेस ने कहा कि 'कोरोना माहमारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है. हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है. इस गंभीर समस्या ने लोगों के जीवन पर बहुत ही गहरा असर डाला है. माहमारी के इस दौर में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये के उपकरण खरीदे गए. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में पैसों के लेन-देने की बात हो रही थी. ऐसे में ये खरीद संदेह के घेरे में है'.

कांग्रेस ने कहा कि मामला अखबारों में आने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया. राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस टीम से करवाने के आदेश दिए हैं, लेकिन कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के पीठासीन जज से करवाने की मांग करती है. स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास ही है. ऐसे में उनका पद से हटना और इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच प्रदेश उच्च न्यायालय के पीठासीन जज से करवाया जाना बहुत ही आवश्यक है. इस पूरे मामले से प्रदेश की स्वच्छ छवि को बहुत बड़ा दाग लगा है.

भोरंज कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आग्रह किया है कि वह इस पूरे मामले की जांच प्रदेश उच्च न्यायालय के पीठासीन जज से करवाने के आदेश राज्य सरकार को दें. इस मौके पर सुरेश कुमार, भोरंज मंडल अध्यक्ष विजय बन्याल व कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details