हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर 1 में लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वार्ड के रास्ते को बंद कर यहां पर पहरा दिया जा रहा है. बाहर से वार्ड में आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.
कोरोना से जंग: भोटा में लोगों ने लगाया पहरा, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक - curfew in himachal
नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर 1 में लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वार्ड के रास्ते को बंद कर यहां पर पहरा दिया जा रहा है. बाहर से वार्ड में आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.
कर्फ्यू में खरीददारी की छूट के दौरान इस पहल को और कड़ा किया जा रहा है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां पर आ ना सके और कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम से कम हो. ईटीवी भारत के संवाददाता ने भी यहां हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की.
स्थानीय युवक दीपक का कहना है कि वह यहां पर पहरा दे रहे हैं. रोटेशन में वार्ड के लोगों की यहां पर ड्यूटी लगाई जा रही है. स्थानीय प्रशासन के प्रयासों पर भी उन्होंने संतोष जताया है. दीपक का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के साथ समाज को भी प्रयास करने की जरूरत है.