हमीरपुर:जिला हमीरपुर में जंगलों को आग से बचाने के लिए पाइन नीडल यानी चीड़ के पेड़ों की पत्तियों को पाइन नीडल यूनिट में इस्तेमाल किया जा रहा है. जंगलों से इन पत्तियों को हटाया जा रहा है, ताकि आग लगने की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके.
सड़कों के किनारे गिरी इन ज्वलनशील पत्तियों को वन विभाग हटाने के कार्य को जिला भर में युद्ध स्तर पर करने में जुटा है. इसके अलावा पाइन नीडल यूनिट के मालिक भी जंगलों में विभाग के अनुमति के साथ इन चीड़ की पत्तियों को उठा रहे हैं.
जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान
चीफ कंजरवेटर वन विभाग हमीरपुर अनिल जोशी का कहना है कि जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है. इसके लिए जन सहयोग भी दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है. इसके अलावा सड़कों के किनारे जो चीड़ के पेड़ों की पत्तियां बिखरी हुई हैं. उनको हटाने के लिए कार्य किया जा रहा है. यूनिट के मालिक भी इस कार्य को कर रहे हैं.
चीड़ की पत्तियों का इंधन के रूप में इस्तेमाल
गौरतलब है कि पिछले साल से हमीरपुर जिला में इस कार्य को करने के लिए विभाग जुटा है. इससे जहां एक तरफ आगजनी की घटनाओं में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी ओर बर्बाद होने वाली इन चीड़ की पत्तियों को इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर