हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहायक केमिस्ट परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, एक क्लिक पर देखें नतीजे

लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है.  परीक्षा परिणाम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है और आप ईटीवी भारत पर भी परिणाम देख सकते हैं.

By

Published : Jul 12, 2019, 6:27 PM IST

सहायक केमिस्ट परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 638 के तहत असिस्टेंट केमिस्ट की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. फाइनल रिजल्ट घोषित होने से आईपीएच को 33 नए असिस्टेंट केमिस्ट मिल गए हैं.

बता दें कि सितंबर 2017 में आईपीएच विभाग में असिस्टेंट केमिस्ट के 33 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे. आयोग ने 16 दिसंबर 2018 को लिखित परीक्षा करवाई. इसके बाद आयोग ने 3 जून को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई.

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

ये उम्मीदवार हुए पास
रोलनंबर 638000007, 638000029, 638000087, 638000125, 638000236, 638000320, 638000369, 638000384, 638000426, 638000526, 638000569, 638000661, 638000709, 638000833, 638000837, 638000856, 638000878, 638000966, 638000994, 638001037, 638001120, 638001198, 638001314, 638001370, 638001448, 638001519, 638001528, 638001570, 638001663, 638001696, 638001857, 638001995 और रोलनंबर 638002236 का चयन असिस्टेंट केमिस्ट के पदों के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें- शिमला में जल सकंट! शहर में मटमैले पानी की हो रही सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details