हमीरपुर:3 से 5 नवंबर तक हमीरपुर जिला के नादौन में एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में कजाकिस्तान, नेपाल और भूटान सहित देश की 24 टीमें हिस्सा ले रही है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर एस बाली 3 नवंबर को एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का करेंगे शुभारंभ. वहीं, 5 नवंबर को एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन समारोह होगा, जिसमें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे.
उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा हमीरपुर जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से नादौन में 3 से 5 नवंबर तक एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 3 नवंबर को सुबह 9 बजे पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप में कजाकिस्तान, भूटान, नेपाल सहित देश की 24 टीमें में हिस्सा लेंगी. 3 नवंबर को आरएस बाली ग्राउंड व्यास नदी के घाट पर प्रतिभागी टीमों की राफ्ट्स को हरी झंडी दिखाकर महिलाओं की मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे. चैंपियनशिप के दूसरे दिन 4 नवंबर को सुबह 8ः30 बजे महिला एवं पुरुषों की मिक्स्ड मैराथन स्पर्धा होगी. वहीं, इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 5 नवंबर को होगा, जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे.