हमीरपुर:जिला हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता आशीष शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष उन्होंने कांग्रेस को ज्वाइन किया. इस मौके पर (Ashish Sharma joined Congress) आशीष शर्मा के ससुर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि आशीष शर्मा प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य हैं और भाजपा से ताल्लुक रखते थे.
आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके आशीष शर्मा ने आखिरकार वीरवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. हजारों की भीड़ जुटाकर सम्मेलनों का आयोजन करने वाले आशीष शर्मा भाजपा के टिकट के दौड़ में भी चल रहे थे. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही चुनौती पेश की थी. कांग्रेस ने आशीष शर्मा को अपने पाले में झटक यहां पर भाजपा को करारा झटका दिया है.
युवा नेता आशीष शर्मा ने ज्वाइन की कांग्रेस. हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों की दलों की आशीष शर्मा पर नजर बनी हुई थी. दोनों ही दलों से टिकट की दौड़ में आशीष शर्मा का नाम चर्चा में चल रहा था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की सियासत में यह युवा चेहरा तुरुप का इक्का बनकर उभरा है. आखिरकार यहां पर परंपरागत चेहरों की बजाय अब युवा चेहरे को मैदान में उतारा जाना लगभग तय है.
भाजपा से ताल्लुक, लेकिन कांग्रेस में जाने की ये वजह: हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के एक से अधिक प्रत्याशी अभी तक का पार्टी टिकट की फाइनल रेस में चल रहे थे. ऐसे में पिछले एक-दो दिनों से आशीष शर्मा का नाम भी कांग्रेस की तरफ से भी चर्चा में चल रहा था. भाजपा का टिकट हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक नरेंद्र ठाकुर को दोबारा दिया गया है. प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भाजपा की विचारधारा के माने जाते हैं, लेकिन उनके ससुर राजेंद्र जार वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष हैं. आखिरकार अब उनके कांग्रेस में शामिल होने से लाभ होता है कि वह कांग्रेस के टिकट पर अगले कल पर्चा भरेंगे.
ये भी पढ़ें-1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल