हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में आग का तांडव! 2 दिन में अग्निकांड के 12 मामलों में करोड़ों का नुकसान - हीरा नगर

हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे जंगलों में आग लगने से गर्मी और अधिक बढ़ गई है. रविवार को ही जिला भर में आग लगने के करीब 8 मामले सामने आए थे. वहीं, सोमवार दोपहर तीन बजे तक आग लगने के करीब चार मामले आ चुके हैं.

हमीरपुर में दो दिनों में आगजनी के 12 मामले आए सामने.

By

Published : Jun 10, 2019, 4:46 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार दोपहर करीब एक बजे हीरानगर और अणु में जंगल के पास लगी आग हमीरपुर बाजार के नजदीक पहुंच गई है. प्रदेश में आगजनी की इन घटनाओं में करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. हमीरपुर में पिछले दो दिनों में आग लगने के 12 मामले सामने आ चुके हैं.

हमीरपुर में दो दिनों में आगजनी के 12 मामले आए सामने.

जिला मुख्यालय से सटे जंगलों में आग लगने के कारण गर्मी और अधिक बढ़ गई है. रविवार को ही जिला भर में आग लगने के करीब 8 मामले सामने आए थे. वहीं, सोमवार को हीरा नगर में जंगलों में आग लगने का मामला सामने आया और रंगस व शुक्र खड्ड की दो गौशाला भी जलकर राख हो गई. सोमवार के दिन दोपहर तीन बजे तक आगजनी के चार मामले सामने आ चुके हैं. रविवार रात को भी चबूतरा में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस की ऊपर वाली मंजिल में आग लग गई थी. आगजनी से रेस्ट हाउस के जलने से करीब 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके अलावा उखली में ग्रीन हाउस के स्टोर में आग लगने से करीब दस लाख का नुकसान हो गया है.

ये भी पढ़ें: 'मिनी इजराइल' में पुलिस को देख घबराया युवक, तलाशी लेने पर बरामद हुई चरस की खेप

इसके अलावा हमीरपुर में एक स्कूटी में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के पास सोहारु कॉम्प्लेक्स के साथ लगते एचडीएफसी बैंक के पास खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई. बैंक के साथ लगते दुकानदारों ने स्कूटी में अचानक लगी आग को नियंत्रित किया. आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 2 दिन में आग के 12 मामले सामने आ चुके हैं. फायर स्टेशन की हर गाड़ी आग बुझाने के लिए फील्ड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details