हमीरपुर: प्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार दोपहर करीब एक बजे हीरानगर और अणु में जंगल के पास लगी आग हमीरपुर बाजार के नजदीक पहुंच गई है. प्रदेश में आगजनी की इन घटनाओं में करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. हमीरपुर में पिछले दो दिनों में आग लगने के 12 मामले सामने आ चुके हैं.
जिला मुख्यालय से सटे जंगलों में आग लगने के कारण गर्मी और अधिक बढ़ गई है. रविवार को ही जिला भर में आग लगने के करीब 8 मामले सामने आए थे. वहीं, सोमवार को हीरा नगर में जंगलों में आग लगने का मामला सामने आया और रंगस व शुक्र खड्ड की दो गौशाला भी जलकर राख हो गई. सोमवार के दिन दोपहर तीन बजे तक आगजनी के चार मामले सामने आ चुके हैं. रविवार रात को भी चबूतरा में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस की ऊपर वाली मंजिल में आग लग गई थी. आगजनी से रेस्ट हाउस के जलने से करीब 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके अलावा उखली में ग्रीन हाउस के स्टोर में आग लगने से करीब दस लाख का नुकसान हो गया है.