अनुराग ठाकुर यूपी में BJP प्रत्याशियों के प्रचार में डटे, कांग्रेसियों को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता - लोकसभा चुनाव
भाजपा हाईकमान ने सांसद अनुराग ठाकुर की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में लगा दी है. 2 दिन तक सांसद अनुराग ठाकुर यूपी में ही भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
अनुराग ठाकुर
हमीरपुर: टिकट फाइनल करने के बाद भाजपा हाईकमान ने सांसद अनुराग ठाकुर की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में लगा दी है. 2 दिन तक सांसद अनुराग ठाकुर यूपी में ही भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
पहले तो कांग्रेसी नेता सेना के शौर्य पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते थे, लेकिन अब ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पुलवामा हमले को रूटीन हमला बताया है. उनका मानना है कि ऐसे हमले अकसर होते हैं, सरकार को पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. कांग्रेसी नेताओं के बयान से साफ है कि उन्हें हमारे जवानों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी है. कांग्रेस के नेताओं को अपने राष्ट्रविरोधी बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.