हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फादर्स डे पर अनुराग ठाकुर ने पेरेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बचपन का फोटो - ईटीवी भारत

फादर्स डे पर राज्य वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो बार के सीएम रहे पिता प्रेम कुमार धूमल और माता शीला धवन के साथ अपने बचपन का फोटो आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किया है.

अनुराग ठाकुर ने फेसबुक पर पोस्ट किया बचपना का फोटो

By

Published : Jun 16, 2019, 11:21 PM IST

हमीरपुर: फादर्स डे पर राज्य वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो बार के सीएम रहे पिता प्रेम कुमार धूमल और माता शीला धवन के साथ अपने बचपन का फोटो आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किया है. इस फोटो में अनुराग ठाकुर एक साल के हैं. फोटो में उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें गोदी में उठा रखा है. वहीं, उनकी माता बगल में खड़ी हैं. फोटो को साझा करते हुए अनुराग ठाकुर ने पिता प्रेम कुमार धूमल को अपना गुरु और प्रेरणा स्त्रोत बताया है.

अनुराग ठाकुर ने फेसबुक पर पोस्ट किया बचपन का फोटो

बता दें कि हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल की प्रेरणा से ही क्रिकेटर बनने की इच्छा का त्याग कर अनुराग ठाकुर राजनीति में आए थे और आज वह देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर फोटो साझा करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा कि उनके पिता ने उनका जीवन के हर पड़ाव में साथ दिया है, जिस वजह से वह आज समाज और देश सेवा में योगदान दे रहे हैं. बता दें कि फेसबुक पोस्ट के साझा होने के तीन घंटे के भीतर ही हजारों लोगों ने फादर्स डे के मौके किए गए अनुराग ठाकुर के इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयक किया.

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पिता के गले मिलते सांसद अनुराग ठाकुर

वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर मंत्री बनने के बाद जब पहली बार सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल पहुंचे थे तो उनकी पिता प्रेम कुमार धूमल के बीच लव बॉन्डिंग देखने लायक थी. बेटे से गले मिलने पर प्रेम कुमार धूमल भावूक हो गए थे. पिता और बेटे के मिलन का यह फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details