हमीरपुरः बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर और अब मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर बीजेपी कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही है.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे कांग्रेस का कल्चर और देश का अपमान बताया. वीरवार को अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी जनसभाओं में स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर जुबानी हमला, हिंदू आतंकवाद सहित राम मंदिर पर घेरा - पीएम मोदी
वीरवार को अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी जनसभाओं में स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को खुली छूट देकर पाकिस्तान को उन्हीं की घर में घुस कर जबाव दिया.
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को खुली छूट देकर पाकिस्तान को उन्हीं की घर में घुस कर जबाव दिया. सबसे बड़े आंतकवादी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी नहीं माना गया था, लेकिन पीएम मोदी ने दुनिया भर में दबाव बनाया और यह उनकी ही ताकत है कि आखिर मसूद अजहर को वैश्विक आंतकवादी घोषित किया गया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये भारत सरकार की और पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी जीत है. मोदी ने वो कर दिया जो असंभव था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी हल्की राजनीति पर उतर आई है कि उनकी जाति पूछ रही है. गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस पीएम मोदी के काम का मुकाबला नहीं कर पा रही है तो प्रियंका गांधी बच्चों को एकत्र कर प्रधानमंत्री को गालियां निकाल रही है. कांग्रेस ने हिंदू-आंतकवाद की बात कर हिंदुओं को बदनाम किया है.