हमीरपुर: शहीद अंकुश ठाकुर के घर ना पहुंच पाने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस वार्ता की शुरुआत करते हुए अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले दो मिनट के मौन के लिए सब से आग्रह किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रेस वार्ता शुरू की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह हिमाचल आकर ही प्रेस वार्ता करना चाहते थे और वीर सपूत शहीद अंकुश ठाकुर के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करना चाहते थे, लेकिन दिल्ली रेड जोन में होने के कारण ऐसा नहीं कर पाए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिलहाल दिल्ली रेड जोन में है और पब्लिक लाइफ में होने के चलते बहुत लोगों से दिन में मिलना होता है. मेरे कारण हिमाचल में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए नहीं आने का निर्णय लिया गया.