हमीरपुर: मोदी टीम का हिस्सा बनने के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान बेहद भावुक दिखे. अपने संबोधन में वह कई बाहर भावुक नजर आए और भाषण के अंत में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि भावुक तो हूं लेकिन रोऊंगा नहीं.
केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार दिल्ली से अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान दर्जनों जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. दर्जनों स्वागत समारोह में शिरकत करने के बाद शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे गांधी चौक पर संबोधन के दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया.