हमीरपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के साथ-साथ कोरोना को मात देने वाले हिमाचलियों की दर काफी अच्छी आंकी जा रही है. इसी बीच हमीरपुर के सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोरोना संक्रमित ने इस वायरस पर जीत हासिल कर ली है. अस्पताल में मरीज का सफल उपचार कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. इससे पहले हमीरपुर में चा कोरोना संक्रमित लोगों का सफल उपचार हो चुका है.
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बमसन स्थित टौणीदेवी तहसील के सीहरी गांव का 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति गत 13 मई, 2020 को यहां अस्पताल में लाया गया था. वह बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का प्राथमिक संपर्क एवं नजदीकी रिश्तेदार था और 11 मई, 2020 को ऐहतियातन उसके नमूने लिए गए थे.