हमीरपुर: मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली सीटू और सीपीआईएम के नेताओं पर आउटसोर्स कर्मियों से ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं. सीपीआईएम के नेता रहे अनिल मनकोटिया ने यह आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एसपी हमीरपुर को उन्होंने मंगलवार को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में उन्होंने आउट सोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.
अनिल मनकोटिया ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सीटू के एक नेता ने लाखों रुपए यह कहकर आउटसोर्स कर्मचारियों से ऐंठे हैं कि वह उन्हें रेगुलर करवा देंगे और कोर्ट में इस मामले में उनके लिए केस लड़ेंगे. नेताओं ने कहा कि केस के दौरान जज को भी घूस देने के लिए पैसों की जरूरत है. उनका कहना है कि सीपीआईएम और सीटू के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी जानकारी थी बावजूद इसके इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई.