भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश आईसीडीएस सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं सहायिका कल्याण संघ आठ मार्च की प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होगा. संघ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांता कंवर व करसोग ब्लॉक की अध्यक्ष सुभद्रा देवी की अध्यक्षता में संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से ओक ओवर शिमला में मिला और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी अध्यापिकाएं नियुक्त करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नर्सरी अध्यापिका का पद छीनने और उससे होने वाले आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के हितों के नुकसान से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से प्री नर्सरी की दर्जा लिया गया तो प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद होने की नौबत आएगी.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का भी प्रावधान किया जाए
उन्होंने मांग की कि नर्सरी अध्यापकों के लिये प्रदेश में बन रहे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का भी प्रावधान किया जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त व विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों व उनकी भलाई के लिये प्रतिबद्ध है.