भोरंज/हमीरपुर:भोरंज उपमंडल में चल रहे अनीमिया खात्मे के अभियान के दूसरे चरण में साकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. स्थानीय लोग आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों की जागरूकता व उनके सलाह के कारण घरों में प्रचुर मात्रा में हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने में अधिक उपयोग कर रहे हैं.
द्वितीय चरण में 41 लोगों के खून की जांच
महिला एवं बाल विकास सर्कल धमरोल के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र कोहटा में मंगलवार को द्वितीय चरण के अनीमिया खात्में के लिये खून की जांच की गई. इस दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोल के लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 41 लोगों के खून की जांच की गई. इसमें केवल आठ ही अनीमिक पाए गये हैं.
34 लोगों के खून की जांच
इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ललित, फार्मासिस्ट वीरबल ने खून की जांच की और लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया. इस अभियान के खंड समन्वयक एवं लदरौर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में 34 लोगों के खून की जांच की गई थी, जिसमें 26 लोगों में खून की कमी पाई गई. दूसरे फेज की जांच में केवल आठ लोगों में ही खून की कमी पाई है.
तीसरे चरण में अनीमिया का खात्मा